नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों में से कुछ मंत्री बनाए जा सकते है. इससे पहले विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही उनके मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे. सूत्रों की मानें तो अगले 48 घंटों में गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है. चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो भाजपा ज्वॉइन करने वाले विधायकों में से 3 को मंत्री पद दिया जा सकता है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए सदस्यों नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. सभी विधायक शुक्रवार को गोवा लौट आए.
भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि 10 पूर्व कांग्रेस विधायकों में से तीन और विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, बाबुश मोन्सेरात को मंत्री और चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.
उन्होंने बताया कि नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सावंत चार मंत्रियों को हटाएंगे जिनमें से ज्यादातर भाजपा के सहयोगी दल के सदस्य हैं.