दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा सरकार में मंत्री बन सकते हैं कांग्रेस के तीन पूर्व विधायक - गोवा में मंत्री बनें कांग्रेस विधायक

गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों समेत चार विधायकों को शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

By

Published : Jul 12, 2019, 2:38 PM IST

नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों में से कुछ मंत्री बनाए जा सकते है. इससे पहले विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही उनके मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जाने लगे थे. सूत्रों की मानें तो अगले 48 घंटों में गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है. चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो भाजपा ज्वॉइन करने वाले विधायकों में से 3 को मंत्री पद दिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए सदस्यों नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. सभी विधायक शुक्रवार को गोवा लौट आए.

भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि 10 पूर्व कांग्रेस विधायकों में से तीन और विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, बाबुश मोन्सेरात को मंत्री और चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.

उन्होंने बताया कि नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सावंत चार मंत्रियों को हटाएंगे जिनमें से ज्यादातर भाजपा के सहयोगी दल के सदस्य हैं.

इस बीच, नई दिल्ली से राज्य लौटे कावलेकर ने गोवा हवाईअड्डे पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र का इतने वर्षों में विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से विपक्ष में था जिससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर असर पड़ रहा था. मैंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि भाजपा ऐसी पार्टी है जो विकास समर्थक है और जब मैं सत्ता में रहूंगा तो इससे मेरे क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी.'

पढ़ें-अपनी मर्जी से BJP में शामिल हुए गोवा कांग्रेस के विधायक : सीएम सावंत

कावलेकर के साथ जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं वह अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार, इसिडोर फर्नांडीज और एंटोनियो फर्नांडीज हैं.

इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा था कि कांग्रेस के 10 विधायक अपनी मर्जी से और बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details