भोपाल : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार भोर में पांच बजे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के दो ऑपरेटरों और एक प्वॉइंटमैन की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सिंगरौली से करीब सात किलोमीटर दूर घनहरी गांव के पास हआ.
हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद मालगाड़ी की बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. तेज आवाज के बाद हादसे की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका.
सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया कि जिस रेल लाइन पर हादसा हुआ है, उसे एनटीपीसी द्वारा कोयले को मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश लाने-ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है. एनटीपीसी ही इसका संचालन एवं प्रबंधन करती है.