दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू (राजस्थान) में पंजाब पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गौरतलब है कि पंजाब के पठानकोट के थरियाल गांव में 19 अगस्त को सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में 10 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी.

suresh raina
सुरेश रैना

By

Published : Sep 18, 2020, 5:24 PM IST

जयपुर :राजस्थान के झुंझुनू जिले से पंजाब पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम तरुण, मोहब्बत और सावन हैं.

तीन और आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दो दिन पहले ही सुलताना से रेहान और रिजवान को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पंजाब पुलिस के द्वारा सुलताना से गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड और लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

गौरतलब है कि पंजाब के पठानकोट के थरियाल गांव में 19 अगस्त को क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में 10 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी.

सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह के लोग 5-6 साल से चिड़ावा की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे थे. गिरोह दूसरी जगह वारदात कर चिड़ावा आ जाता था. इस मामले में भी आरोपी पंजाब में वारदात कर वापस चिड़ावा आ गए थे और गांवों में कचरा बीनने लगे थे. वारदात के बाद पंजाब पुलिस आरोपियों की लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए चिड़ावा और सुलताना पहुंची.

पढ़ें-रिश्तेदार के साथ हुए हादसे पर रैना ने पंजाब के सीएम से की कार्रवाई की मांग

वहीं, पंजाब पुलिस मुख्यालय ने वारदात के खुलासे में अहम योगदान देने पर झुंझुनू एसपी जेसी शर्मा, डीएसपी सुरेश शर्मा और डीएसटी टीम के सहयोग की प्रशंसा की है. साथ ही इस सहयोग के लिए पंजाब में सम्मानित करने की घोषणा की गई है.

कचरे के बहाने रेकी, विरोध पर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की हत्या में शामिल गिरोह कचरा बीनने के नाम पर रेकी करता है. यह ऐसे घर और प्रतिष्ठानों की तलाश में रहते हैं, जहां पैसे और गहने ज्यादा मिले. साथ ही सुरक्षा कमजोर हो. पूरी तरह जानकारी जुटाने के बाद ही आरोपी वारदात को अंजाम देते थे. इस दौरान किसी के विरोध करने पर उसकी हत्या कर देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details