नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अपने चीनी समकक्ष वी फेंग के साथ बैठक के बाद दिए गए बयान की सराहना की और कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है, यह 2020 का भारत है. राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात के दौरान कहा था कि भारत पड़ोसी को एक इंच जमीन नहीं देगा.
यूपी से राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के बाद मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने सुझाव दिया कि चीन को भारत के साथ मिलकर जल्द से जल्द सभी टकराव वाले क्षेत्रों से हट जाना चाहिए. इसमें पैंगोंग झील का क्षेत्र भी शामिल है.
द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार सीमा क्षेत्र के विवादों को सुलझाना चाहिए. चीन को यह समझना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं है, यह 2020 का भारत है. यह नेहरू का भारत नहीं है, यह नरेंद्र मोदी का भारत है. उकसावे का उत्तर भारत जरूर देगा.