दिवाली रंग, रोशनी और खाने का त्यौहार है. लेकिन इस त्यौहार की सबसे खास बात, जो हमेशा हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित करती है, वह है रोशनी से सजे घर. दिवाली पर हर दूसरा घर अलग-अलग प्रकार की रोशनी से जगमगाता रहता है. घरों के बाहर, छत, बालकनी तथा बरामदे में सुंदर-सुंदर कंदील और लैम्प लगे होते हैं. हालांकि पूरा बाजार इस समय तरह-तरह के रंग-बिरंगे कंदील और लैम्प से सजा रहता है, लेकिन जो मजा अपने हाथ से बनाकर सजाई गई चीजों में आता है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. विशेष तौर पर कोरोना काल की इस दिवाली में जहां हर कोई बजटेड दिवाली मना रहा है. ऐसे में घर में बनाए गए कंदील आपके खर्च में कटौती कर सकते हैं. दिवाली से इस खास मौके पर आज हम आपसे साझा करेंगे किस तरह से आप खुद घर में खूबसूरत लैम्प बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं और दूसरों को तोहफे में भी दे सकते हैं.
हूला हूप चैण्डेलयर
हूला हूप चैण्डेलयर बनाने के लिए हमें चाहिए एक हूला हूप, सेलो टेप, धागा तथा फेयरी लाइट. अब फेयरी लाइट ले और उसे धागे या टेप की मदद से हूला हूप पर रस्सी की तरह जोड़ ले. इस चैण्डेलयर को लटकाने के लिए रस्सी का लूप बनाकर इस पर बांधा जा सकता है. यह चैण्डेलयर बरामदे या बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देता है.
जार लैम्प
लैम्प बनाने का यह शायद सबसे सरल तरीका होता है. यह बनाने में जितना सरल है, उतना ही देखने में खूबसूरत लगता है, जार लैम्प. जार लैम्प बनाने के लिए हल्के पारदर्शी या पारदर्शी जार में फेयरी लाइट या बिजली की पतली लड़ी को डालकर तैयार किया जाता है. यदि चाहे तो जार लैम्प के मुहाने को ग्लिटर के फूलों, ग्लिटर पाउडर या जूट की रस्सी से सजाया जा सकता है. ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में किनारे पर लगी मेज पर यह बहुत खूबसूरत लगता है. वही पतली रस्सी का एक लूप बनाकर इसे टांगा भी जा सकता है.