चिकमंगलूर : कर्नाटक में चाेरों ने एक घर से ढाई करोड़ के गहने चोरी कर लिए. सुरेश कुमार का परिवार चिकमंगलूर स्थित घर में ताला लगाकर पास के शहर हासन में बेटी की शादी करने गया था. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर तीन किलो सोना, तीन किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे.
कर्नाटक : चोरों ने उड़ाये ढाई करोड़ के गहने, शादी में गया था परिवार - jewelry worth of 250 lakh
घर में ताला लगाकर बेटी की शादी करने गए कारोबारी के घर से चोरों ने ढाई करोड़ के जेवर उड़ा लिए. लाॅकडाउन के बाद ज्वेलरी शाॅप बंद कर घर में रखा था तीन किलो सोने, तीन किलो चांदी.
कर्नाटक में कारोबारी के घर चोरी
लाॅकडाउन में नुकसान, बंद की ज्वेलरी शाॅप
सुरेश कुमार की एमजी रोड पर ज्वेलरी शाॅप थी. लाॅकडाउन के कारण भारी घाटा होने पर उन्होंने दुकान बंद कर दी थी, इसलिए सारे जेवर घर में ही अलमारी में रखे थे.