दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुनंदा पुष्कर केस : थरूर ने विदेश यात्रा के लिए विशेष न्यायालय से मांगी अनुमति - सांसद शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विदेश यात्रा के लिए विशेष आदालत से अनुमति मांगी है. पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या का आरोप झेल रहे थरूर को इस शर्त पर जमानत दी गयी थी कि किसी विदेश यात्रा से पहले उन्हें अदालत से अनुमति लेनी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

शशि थरूर (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 13, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने बुधवार को विशेष अदालत में आवेदन किया है. इस आवेदन में उन्होंने तीन अलग-अलग तारीखों पर तीन देशों की यात्रा पर जाने की अनुमति मांगी है.

गौरतलब है कि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोप में जमानत इसी शर्त पर दी गयी थी कि विदेश यात्रा के लिए उन्हें अदालत से अनुमति लेनी पड़ेगी.

बता दें कि सुनंदा को 17 जनवरी, 2014 की रात शहर के एक लक्जरी होटल के एक कमरे में मृत पाया गया था. थरूर पर बाद में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगाये गये थे.

सांसद को इस शर्त पर जमानत दी गयी थी कि उन्हें विदेश यात्रा से पहले अदालत से अनुमति लेनी होगी.

पढ़ें :राम के नाम पर हो रही हैं हत्याएं, ये हिंदू धर्म का अपमान है : शशि थरूर

बता दें कि शशि थरूर 14 से 18 नवम्बर तक दुबई यात्रा पर रहेंगे. इसके बाद वह 15 से 17 दिसम्बर तक ओमान में रहेंगे और फिर 28 दिसम्बर से जनवरी तक परिवार के साथ अमेरिका और मेक्सिको में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details