नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने बुधवार को विशेष अदालत में आवेदन किया है. इस आवेदन में उन्होंने तीन अलग-अलग तारीखों पर तीन देशों की यात्रा पर जाने की अनुमति मांगी है.
गौरतलब है कि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोप में जमानत इसी शर्त पर दी गयी थी कि विदेश यात्रा के लिए उन्हें अदालत से अनुमति लेनी पड़ेगी.
बता दें कि सुनंदा को 17 जनवरी, 2014 की रात शहर के एक लक्जरी होटल के एक कमरे में मृत पाया गया था. थरूर पर बाद में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगाये गये थे.