श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलावामा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इससे पहले पुलावामा जिले के द्राबगम में एक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने स्कूल में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था.
आतंकियों ने तैनात जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की.
बता दें कि सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय पुलिस को केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी हमले के बाद सेना ने इलाके में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में तैनात कर दिया और आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.
अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 72 वीं बटालियन (सीआरपीएफ) की 72 वीं बटालियन के मोबाइल बंकर पर गोलीबारी की. यह घटना दोपहर तीन बजे की है उस समय का जब सेनाकर्मियों को पुलवामा के द्रबुगम में तैनात किया गया था.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ पोस्ट पर आतंकवादियों द्वारा कम से कम छह से आठ गोलियां दागी गईं.