दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : ट्रक और कार के बीच टक्कर, पांच की जलने से मौत - कार और ट्रक के बीच टक्कर

पंजाब में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोग जल गए. यह हादसा कार और ट्रक के बीच टक्कर के कराण हुआ. टक्कर के बाद ही कार में आग लग गई और कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए.

road accident in punjab
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 17, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 12:30 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर-सुनम मार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोगों की जलने से मौत हो गई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार सवार पांचों लोग संगरूर जिले के दिरबा शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार देर रात मोगा लौट रहे थे.

भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत

संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी ने बताया कि मारे गए लोगों में एक डॉक्टर भी थे.

एसएसपी ने कहा, 'हादसा देर रात हुआ. कार ट्रक के डीज़ल टैंक से टकरा गई और तेल फैल गया, जिससे कार में आग लग गई. कार सवार लोगों को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला और वे जिंदा ही जल गए. शवों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा.'

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि उसे जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है.

होशियारपुर जिले में फगवाड़ा बाईपास चौक के पास दो दिन पहले भी पेड़ से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई थी, जिसमें एक वरिष्ठ अधिवक्ता और उनके सहायक जिंदा जल गए थे.

Last Updated : Nov 17, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details