दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में भीषण ठंड और शीतलहर जारी, दिल्ली में घना कोहरा

राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस हो जाने के कारण भीषण शीत लहर की चपेट में आ गई है तथा राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. पंजाब और हरियाण में गुरुवार को भी भयंकर शीत लहर का कहर जारी रहा. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर सुबह घना कोहरा भी छाया रहा.

दिल्ली में भीषण ठंड और शीतलहर जारी
दिल्ली में भीषण ठंड और शीतलहर जारी

By

Published : Jan 14, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस हो जाने के कारण भीषण शीत लहर की चपेट में आ गई है तथा राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह घने से मध्यम कोहरे के कारण पालम में दृश्यता स्तर 100 मीटर और सफदरजंग में 201 रहा.

आईएमडी के अनुसार, यदि दृश्यता स्तर शून्य से 50 मीटर हो, तो कोहरा अत्यंत घने की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 51 से 200 मीटर होने पर यह घने की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 201 से 500 मीटर हो, तो कोहरा मध्यमकी श्रेणी में आता है और यदि दृश्यता स्तर 501 से 1,000 के बीच हो, तो कोहरा हल्के की श्रेणी में आता है. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से पांच डिग्री नीचे है, जबकि बुधवार को यह 3.2 डिग्री सेल्सियस था.

लोधी रोड और रिज मौसम स्टेशनों ने क्रमश: 2.4 और 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यदि मैदानी इलाकों में चार डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जाता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है और यदि तापमान दो डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे गिर जाता है तो भीषण शीत लहर घोषित की जाती है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी एवं शुष्क उत्तरी/उत्तरपश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर भारत में तापमान और गिर गया है. शहर में एक जनवरी को 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो पिछले 15 साल में इस महीने में सबसे कम तापमान है.

पंजाब, हरियाणा में शीत लहर का कहर

पंजाब और हरियाण में गुरुवार को भी भयंकर शीत लहर का कहर जारी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा. अंबाला, हिसार और करनाल में तापमान सामान्य से कम से कम तीन डिग्री कम क्रमश: 3.1, 3.7 और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तामपान क्रमश: 3.8, 4.3 और 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान, सामान्य से एक डिग्री कम 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5, 4.8 और 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.5, 2.1, 4.2, 3.6, पांच और आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर सुबह घना कोहरा भी छाया रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details