देहरादून : बदरीनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है. साथ ही धाम के नजदीक कई जगह पर ताल भी जम गए हैं.
बढ़ती ठंड की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम को धाम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गयै है.
ठंड की वजह से बदरीनाथ धाम में पेड़-पौधे पर बर्फ जमी हुई है. इसके साथ ही धाम में नेत्र झील भी जम गई है. मैदानी क्षेत्रों से धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को ठंड का खासा अहसास हो रहा है.