नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए टिक-टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया है. सरकार इस फैसले की देश में लगातार सराहना की जा रही है. दूरसंचार उपकरण निर्माता संघ (टीईएमए) के अध्यक्ष प्रोफेसर एन. के गोयल ने बताया कि भारत में इन एप्स पर प्रतिबंध लगाना क्यों आवश्यक था.
एन के गोयल ने कहा कि इन एप्स का उपयोग भारत के लोग कर रहे थे और उनकी पूरी जानकारी (उपयोग कर्ता की प्रोफाइल, लोकेशन आदि) चीन से शेयर की जा रही थी.
चीनी एप्स पर जानकारी देते टीईएमए अध्यक्ष प्रोफेसर गोयल ने कहा कि हम अपने डाटा के मालिक है, हम अपना डाटा किसी और देश से क्यों दे, जब हमें पता है कि वह इसका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करना चाहता है.
चीनी एप्स पर जानकारी देते टीईएमए अध्यक्ष पढ़ें: टिक-टॉक का विकल्प है भारतीय एप चिंगारी, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
बता दें कि भारत सरकार ने 29 जून को देश के नागरिकों की डाटा की सुरक्षा के टिक-टॉक, यूसी ब्राउसर और हेलो एप समेत 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है.