हैदराबाद:तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार आगामी जीएचएमसी चुनावों के दौरान निर्वाचकों के कुछ चुनिंदा समूहों के लिए विशेष रूप से ई-मतदान विकल्प के माध्यम से दूरस्थ रूप से मताधिकार का प्रयोग करने का निर्णय लिया है.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) सोमवार को मतदान कर्मियों के लिए प्रायोगिक आधार पर ई-वोटिंग का परीक्षण करेंगे. ये निर्णय ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है.
'तकनीकी विषयों पर चर्चा'
राज्य निर्वाचन आयुक्त सी.पार्थसारथी ने बताया कि तकनीकी विषयों पर चर्चा की गई है, विकल्प को तीन समूहों पर प्रारंभिक आधार पर पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आयोग ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर का एक परीक्षण कर के दिखाएं.
एसईसी कार्यालय में हुई बैठक
आईटी के प्रमुख सचिव जयेश रंजन के साथ एसईसी कार्यालय में सोमवार को एक बैठक के दौरान अनुरोध किया गया था कि वे ई-वोटिंग के लिए सरकार द्वारा अपेक्षित आदेश प्राप्त करें.