हैदराबाद : तेलंगाना में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है.
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं.
राज्य में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को बुधवार को मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ें- तेलंगाना शहरी निकाय चुनाव में 78 फीसदी हुआ मतदान, 27 जनवरी को नतीजे
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगरपालिका चुनाव में 40 प्रतिशत मतदाताओं ने तो नगर निगम चुनाव में 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बता दें कि तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को मतदान प्रक्रिया हुई थी. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.