हैदराबाद : सरकारी अस्पतालों में सभी मृतकों की कोरोना वायरस जांच कराने के तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ दिनों बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इतेला राजेंदर ने कहा कि यह 'अवैज्ञानिक' और 'समझ से परे' है तथा राज्य का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है.
अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह सरकारी अस्पतालों में सभी शवों की कोरोना वायरस जांच कराए.
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री राजेंदर ने संवाददाताओं से कहा कि मृत लोगों की कोविड-19 की जांच कराना अवैज्ञानिक है. यह समझ से परे है. आईसीएमआर दिशानिर्देशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शवों का परीक्षण कराया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस राज्य में हर दिन लगभग 1,000 लोगों की मौत होती है. देश में हर दिन लगभग 30,000 लोगों की मौत होती है. उन्हें (अदालतों में जनहित याचिका दायर करने वालों) को बताना चाहिए कि आईसीएमआर या डब्ल्यूएचओ के किस दिशा-निर्देश में शवों पर परीक्षण किए जाने की बात की गई है. यह संभव नहीं है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है.