दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना सरकार भी सीएए के खिलाफ पास कर सकती है प्रस्ताव : केसीआर

सीएए के मुद्दे पर केरल,पंजाब और राजस्थान की विधानसभाओं में पहले ही प्रस्ताव पारित हो चुका है, अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भी उसी राह पर चलने के संकेत दिये है. केसीआर ने कहा है कि टीआरएस अपनी नीति और प्रकृति से धर्मनिरपेक्ष है और इसीलिए पार्टी ने पहले भी सीएए का विरोध किया था और आगे भी करेगी.

etvbahrat
चंद्रशेखर राव

By

Published : Jan 25, 2020, 11:42 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:23 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा कि राज्य विधानसभा कई अन्य राज्यों का अनुसरण करते हुए नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर सकती है.

राव ने कहा कि वह पहले ही दूसरे राज्यों के अपने कई समकक्षों से बात कर चुके हैं और वे सीएए का विरोध करने के लिए क्षेत्रीय दलों और मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन बुला सकते हैं क्योंकि इससे देश का भविष्य प्रभावित हो सकता है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि टीआरएस अपनी नीति और प्रकृति से धर्मनिरपेक्ष है और इसीलिए इसने सीएए का विरोध किया था.

बता दें कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने पिछले महीने संसद में नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ मतदान किया था.

केसीआर ने कहा, 'मैंने पहले ही कई मुख्यमंत्रियों और अन्य दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर बात की है'.

राव ने कहा, 'संभवतः अगले एक महीने के भीतर मैं पूर्ण रूप से सीएए का विरोध करने के लिए क्षेत्रीय दलों और मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन बुला सकता हूं क्योंकि इस कानून से देश का भविष्य प्रभावित हो सकता है. यह 130 करोड़ लोगों वाले भारत के लिए अच्छा नहीं है'.

यह भी पढ़ें-शिवसेना को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए, वह क्या कर रही है : विजय सोनकर

गौरतलब है कि केरल और पंजाब के बाद, राजस्थान शनिवार को सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला तीसरा राज्य बन गया है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details