हैदराबाद : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पोन्नम प्रभाकर ने सोमवार को कालिकोटा सुरम्मा परियोजना को लेकर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर आरोप लगाया.
पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि दो साल पहले कथलापुर में कलिकोटा सुरम्मा परियोजना की नींव मंत्री हरीश राव ने रखी थी. तब से अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. कांग्रेस प्रभारी आर. श्रीनिवास और स्थानीय कांग्रेसी जब इस परियोजना की प्रगति को देखने जा रहे थे, तब पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया.
प्रभाकर ने टीआरएस पार्टी पर पुलिस की मदद से परियोजना को डुबाने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी परियोजना की बजाय चुनावों के लिए काम कर रही है, जिसके कारण किसान नाराज हैं.