दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी में ई-लर्निंग के लिए खुद को तैयार कर रहे शिक्षक

कोरोना की लहर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इसके कारण सबसे ज्यादा शिक्षा क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जहां एक ओर छात्र नए तरीके से शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भी ई-लर्निंग माध्यम से छात्रों को सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए दोनो ओर से कोशिशें की जा रही हैं. अब शिक्षा समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि वह छात्रों के बड़ी संख्या में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के अध्ययन के विकल्प के बावजूद शिक्षा प्रणाली में अपरिहार्य बने रहेंगे.

Lessons from the covid epidemic
ई-लर्निंग के लिए शिक्षकों की तैयारी

By

Published : Sep 16, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:11 PM IST

हैदराबाद :कोविड-19 महामारी ने अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र को भी जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया है. यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार, इस महामारी ने वैश्विक स्तर पर दस में से नौ छात्रों (87 फीसद ) की पढ़ाई को बाधित किया है.

एक आकलन के अनुसार, शिक्षण संस्थानों को बंद होने से 154 करोड़ से अधिक छात्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इस वजह से सर्वाधिक नुकसान लड़कियों को होगा क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई छोड़ने की दर बढ़ जाएगी. भारत में इससे पैदा हुए आर्थिक एवं सामाजिक परिणामों की वजह से 32 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में ऑनलाइन शिक्षा के रूप में जाने जाने वाले रिमोट ई-लर्निंग कई शिक्षण संस्थानों के शैक्षिक वर्ष को बचाए रखने के लिए उम्मीद की किरण के रूप में आया. केंद्र एवं राज्य सरकारें और स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक सभी शिक्षण संस्थान सीबीएसई, यूजीसी और एआईसीटीई जैसे शीर्ष नियामक संस्थाओं की ओर से शिक्षा के ऑनलाइन तरीके के बारे में दी गई सलाह को अपना कर नए शैक्षिक सत्र को पूरे जोर से शुरू करने के प्रयास कर रहे हैं. फिर भी संकट की स्थिति ने ऑनलाइन शिक्षा की व्यावहारिकता और यह कितना प्रभावी है इस सवाल ने समाज के सभी वर्गों के बीच एक बहस छेड़ दी है क्योंकि यह छात्र, अभिभावक, शिक्षक और नागरिक के रूप में हम लोगों में से प्रत्येक आदमी को प्रभावित करता है.

मिथक और वास्तविकता
भौगोलिक सीमाओं से परे कम से कम खर्च में छात्रों की बड़ी संख्या तक पहुंच के मामले में ई-लर्निंग के कुछ निश्चित लाभ होने के बावजूद शिक्षा का यह तरीका अभी भी कुछ मिथकों या झूठी धारणाओं से ग्रस्त है. लॉकडाउन के शुरुआती चरणों के दौरान कई शिक्षकों और छात्रों को लगा कि ऑनलाइन शिक्षण केवल एक अस्थाई तौर पर कामचलाऊ व्यवस्था होगी और जब सामान्य स्थिति लौटेगी तो पारंपरिक रूप कक्षा में आमने-सामने बैठकर बातचीत के माध्यम से फिर से पढ़ाई शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

वास्तविकता यह है कि ई-शिक्षा भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में पहले से ही मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) प्लेटफॉर्म पर 'स्वयंम' के रूप में आ चुकी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मुफ्त ई-लर्निंग प्लेटफार्म है, जिसका मकसद असीमित भागीदारी और वेब के माध्यम से स्कूल, व्यावसायिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तक खुली पहुंच उपलब्ध कराना है. कोरोना संकट ने उन शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों को तेजी से उस नई तकनीक को अपनाने के लिए आगे बढ़ाया है जो अभी इसके लिए तैयार नहीं थे. ये नई तकनीक गेम-चेंजर है. आशंका यह है कि तकनीक के जानकार केवल युवा शिक्षक ही ऑनलाइन शिक्षण के साथ तालमेल बैठाने की क्षमता रखते हैं पुराने जमाने के वे शिक्षक नहीं जिनके अंदर बदलती प्रौद्योगिकी को लेकर एक स्वाभाविक रूप से विरोध है. कई शोध अध्ययनों ने खुलासा किया है कि उम्र तकनीक को गले लगाने में बाधक नहीं है, इसके लिए सिर्फ सीखने और बदलाव का स्वागत करने का नजरिया मायने रखता है.

शिक्षकों के एक वर्ग के मन में अनजाने शत्रु को लेकर एक भय भी है कि इस नई शिक्षा व्यवस्था के मुख्य चरण में एक शिक्षक के तौर पर उनकी भूमिका कम हो जाएगी और अंत में शिक्षक की जगह प्रौद्योगिकी उस पर कब्जा कर लेगी. सच यह है कि बदली हुई वस्तुस्थिति शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को शिक्षण के पारंपरिक तरीकों के बारे में ईमानदार आत्मनिरीक्षण करने का अवसर देगी जो अधिकतर केवल चाक से लिखने और बातचीत तक सीमित पढ़ाने के सदियों पुराने पारंपरिक तरीकों और बिना शिक्षण मॉडल के बात करते हैं. खासकर वैसे शिक्षकों को जो प्रौद्योगिकी संचालित पढ़ाने और सीखने की प्रक्रिया में किसी भी नवाचार की कोशिश नहीं करते हैं. इसके अलावा ई-लर्निंग में शिक्षक से लेकर छात्रों तक को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति से पाठ्यक्रम तैयार करने वाले, पढ़ाई की सामग्री विकसित करने वाले और ज्ञान के बेहतर प्रसार करने वाले के रूप में एक अधिक सक्रिय और बहुआयामी भूमिका निभाने की उम्मीद है.

चुनौतियों पर काबू पाना
इसके साथ ही अपनी अंतर्निहित सीमाओं का निस्तारण किए बिना ई-लर्निंग के तरीके को लागू करने के प्रयास का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. विशेष रूप से भारत एक बहुत बड़ी शैक्षिक व्यवस्था (15 लाख स्कूलों और 50 हजार उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ) के साथ अलग-अलग शासन व्यवस्था के लिए जाना जाता है, जिनमें अलग-अलग पृष्ठभूमि के छात्रों को पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है. शिक्षा मुहैया कराने में व्यवधान नीति निर्माताओं को यह पता लगाने के लिए मजबूर कर रहा है कि समावेशी ई-लर्निंग सुनिश्चित करने और डिजिटल गैर-बराबरी को दूर करने के स्तर पर किस तरह से काम किया जाए. नई शिक्षा नीति के तहत निर्धारित दृष्टि के अनुरूप देश में एक लचीली शिक्षा प्रणाली बनाने के लिए एक बहु-स्तरीय रणनीति का होना जरूरी है.

देश में गंभीर रूप से मौजूद डिजिटल असमानताओं को दूर करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि ई-लर्निंग ने बहुत बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई वंचित कर रखा है. कोरोना संकट ने सरकारों को डिजिटल खाई को पाटने के महत्व का एहसास कराया जो छात्रों में आर्थिक, ग्रामीण, दूर दराज, अंग्रेजी भाषा की बहुत कम जानकारी, कौशल, लिंग और विकलांगता जैसी असमानता और असंतुलन के आधार पर विभिन्न रूपों में स्पष्ट है.

इन लक्षित समुदायों में से हरेक को एक समान सामान्य रणनीति के बजाय एक अलग दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है. सभी एक ही आकार में फिट करने की नीति से मदद नहीं मिलेगी. सरकारों और विश्वविद्यालयों को संस्थागत क्षमता बढ़ाने की जरूरत है ताकि आधुनिक आईसीटी और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म और साइबरस्पेस ट्रेंड्स का तुरंत जवाब दिया जा सके. छात्रों को मंचों का विकल्प चुनने में लचीलापन होना चाहिए. ई-लर्निंग को यथासंभव विभिन्न उपकरणों पर उपलब्ध कराकर अलग-अलग पृष्ठभूमि के सभी छात्रों तक पहुंचना महत्वपूर्ण है.

बदलाव के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षक
शोध बताते हैं कि ऑनलाइन शिक्षण के अपने शुरुआती दिनों में कई शिक्षकों को सार्वजनिक रूप से बोलने की एक अलग प्रकार की चिंता का सामना करना पड़ेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह मानते हुए कि वह कक्षा में पढ़ा रहा है स्क्रीन पर लगातार बोलते रहना आसान काम नहीं है. ऐसे परिदृश्य में शिक्षक और छात्र के बीच आंखों से संपर्क और एक दूसरे की शारीरिक भाषा (गैर मौखिक संचार) की कमी महसूस होती रहेगी. इस कमी की भरपाई करने के लिए शिक्षक छात्रों को पहले से तैयारी करने के लिए शुरुआती ई-सामग्री मुहैया करा सकते हैं. पीपीटी, चैटबॉक्स और प्रश्नोत्तर सत्र के प्रभावी उपयोग से छात्रों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद मिलेगी. बॉडी लैंग्वेज नहीं समझ पाने की स्थिति में शिक्षक की आवाज़ और उसमें उतार –चढ़ाव छात्रों के ध्यान को आकर्षित करने में प्रभावी भूमिका निभाएगी.

पारंपरिक कक्षा की स्थिति में सामाजिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल और पारस्परिक संबंध आपसी समझ, भरोसा और विश्वास पैदा करते हैं. मार्च से रातोरात छात्रों और शिक्षकों ने ऐसे मानवीय संपर्क और परिसर के ऐसे जीवंत जीवन को खो दिया है. दूरस्थ शिक्षा के संदर्भ में इस तरह के एक क्लासरूम समुदाय का विकास करना और उसे बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है.

आईसीटी के अत्यधिक और अनुचित उपयोग से जीवन शैली में बदलाव हो सकते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) मई में सुरक्षित और स्वस्थ ऑनलाइन की आदतें विकसित करने के मकसद से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक साइबर सुरक्षा मैनुअल पेश किया था.

मैनुअल को साइबर पीस फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया था. छात्रों को डिजिटल अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने के लिए सरकारों और शिक्षा तंत्र के शीर्ष निकायों को साइबर सुरक्षा मैनुअल तैयार करना और उसे लागू करना अनिवार्य बनाना चाहिए.

यह एक गलत धारणा हो सकती है कि केवल लैपटॉप, स्मार्टफोन और इसी तरह के अन्य उपकरणों को रखने और उनका उपयोग करने से शिक्षक और उनके छात्र अधिक बुद्धिमान और अधिक जानकार बन जाएंगे. छात्रों का ध्यान आकर्षित करना, सीखने की उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और उन्हें आभासी वातावरण में उन्हें लगाए रखना , इस बारे में अलग-अलग दृष्टिकोण और कौशल शिक्षकों की जिम्मेदारी होती है.

वास्तव में यह शिक्षण के पुराने तरीकों से दूर होने का उपयुक्त समय है. संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालयों को ऐसे ऑनलाइन पाठ्यक्रम डिजाइन करने चाहिए जो गतिशील, मजेदार और परस्पर प्रभाव डालने वाला हो. उन्हें शैक्षिक सलाहकारों और एनआईईएलआईटी (नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी) यानी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान और सरकारी क्षेत्र में सीआईईटी (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी) यानी केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग करने की जरूरत है. शिक्षक समुदाय की यह साबित करने की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों के बड़ी संख्या में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के अध्ययन के विकल्प के बावजूद शिक्षा प्रणाली में अपरिहार्य बने रहेंगे. यह तर्क देने के बजाय कि ऑनलाइन शिक्षण अच्छा है या बुरा इस तथ्य को स्वीकार करना बुद्धिमानी होगी कि यह पढ़ाई के आमने-सामने तरीके के साथ-साथ रहने के लिए है.

(लेखक डॉ. एनवीआर ज्योति कुमार)

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details