नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने केके शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि, राज्य मेंसत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेशर्मा की नियुक्ति परनाराजगी जताई है.
बता दें कि आंध्र की 25 लोकसभा सीटों पर आगामी 11 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. इसी बीच केके शर्मा की नियुक्तिको लेकर टीडीपी के सांसद के रविन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में के के शर्मा की नियुक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर संदेह पैदा करती है.
रविन्द्रकुमार ने कहा 'हमने केके शर्मा को सीधे तौर पर कहा है कि आप आंध्र प्रदेश में पर्यवेक्षक बनने के योग्य नहीं हैं.'