हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले मेंपेनामालुरू विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान सभा करते हुए तेलुगू देशम पार्टी के विधायक बोडे प्रसाद ब्लड प्रेशर में गिरावट होने के कारण तुरंत बेहोश होकर गिर पड़े.
प्रसाद को तुरंत पोरंकी शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॅाक्टरों ने बताया कि वह अपने रक्तचाप में गिरावट की वजह से बेहोश हो गए और फिल्हाल उनकी स्थिर बनी हुई है.
चुनाव प्रचार के दौरान TDP विधायक की स्थिति बनी गंभीर - चुनाव प्रचार
आंध्र प्रदेश में सभा करते हुए तेलुगू देशम पार्टी के विधायक तुरंत बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें पोरंकी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. डॅाक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति फिल्हाल स्थिर है.
चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश विधायक. (फाइल फोटो)
पढ़ें:राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर रायबरेली की जनता ऐसी रही प्रतिक्रिया
बता दें, कि आंध्रप्रदेश विधानसभा के 175 सदस्यों का चुनाव 11 अप्रैल को एक साथ 25 संसदीय सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के साथ होना है। मतों की गिनती 23 मई को होगी.
Last Updated : Apr 4, 2019, 1:31 PM IST