दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : टीडीपी नेताओं के काफिले पर हमला, दो घायल, वाईएसआर पर आरोप - राष्ट्रीय महासचिव किशोर कुमार रेड्डी

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं पर हमला हुआ है. इस दौरान हमलवारों ने टीडीपी नेताओं के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में टीडीपी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले से नाराज टीडीपी नेता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. टीडीपी नेताओं का आरोप है कि हमला वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं ने किया है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 11, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:48 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) नेताओं पर हमला हुआ है. टीडीपी का आरोप है कि युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं ने किया और उनके वाहनों में तोड़-फोड़ की. टीडीपी नेताओं का आरोप है कि घटना थाने के पास हुई उसके बावजूद पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नाराज टीडीपी नेता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

घटनास्थल का वीडियो

यह घटना उस समय हुई जब राजमपेट लोकसभा क्षेत्र के टीडीपी अध्यक्ष श्रीनिवासरेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किशोर कुमार रेड्डी और कई अन्य नेताओं के साथ मदनपल्लै से थम्बलपल्लै निर्वाचन क्षेत्र में मृतक कार्यकर्ताओं के परिवारों से मिलने जा रहे थे.

टीडीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि जैसे ही उनका काफिला कुरुबालकोटा मंडल के अनंगल्लू गांव में पहुंचा, YSR कार्यकर्ताओं ने पत्थर और लाठी से उन पर हमला कर दिया. हमले में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.

टीडीपी नेताओं का आरोप है कि घटना थाने के पास हुई उसके बावजूद पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उनकी मांग है कि हमला करने वाले YSR के कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

इस घटना की सूचना जब आस-पास के टीडीपी कार्यकर्ताओं की मिली, तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं होगा.

पढ़ें - आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी की महिला नेता ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़

इसके बाद पुलिस ने श्रीनिवासरेड्डी, किशोर कुमार रेड्डी, शंकर यादव, रमेश सहित 30 प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें एक लॉरी में बैठाकर वाल्मीकिपुरम पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details