अमरावती : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) नेताओं पर हमला हुआ है. टीडीपी का आरोप है कि युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं ने किया और उनके वाहनों में तोड़-फोड़ की. टीडीपी नेताओं का आरोप है कि घटना थाने के पास हुई उसके बावजूद पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नाराज टीडीपी नेता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
यह घटना उस समय हुई जब राजमपेट लोकसभा क्षेत्र के टीडीपी अध्यक्ष श्रीनिवासरेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किशोर कुमार रेड्डी और कई अन्य नेताओं के साथ मदनपल्लै से थम्बलपल्लै निर्वाचन क्षेत्र में मृतक कार्यकर्ताओं के परिवारों से मिलने जा रहे थे.
टीडीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि जैसे ही उनका काफिला कुरुबालकोटा मंडल के अनंगल्लू गांव में पहुंचा, YSR कार्यकर्ताओं ने पत्थर और लाठी से उन पर हमला कर दिया. हमले में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.