नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक पेपर लीक में पकड़ा गया था.
नारा लोकेश सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बदलने के वाईएसआरसीपी सरकार के हालिया फैसले पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पुत्र लोकेश ने कहा, 'आप जानते हैं कि जगनमोहन रेड्डी ने क्या पढ़ाई की है? उन्होंने कुछ बीए या बी.कॉम की पढ़ाई की है. नहीं! वह 10वीं कक्षा के पेपर लीक में पकड़ा गया था. ऐसे लोग आज ज्ञान बांट रहे हैं.'
नारा लोकेश ने कहा, 'हमने पहले ही बताया था कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा होनी चाहिए, लेकिन माता-पिता को यह तय करने का विकल्प दिया जाना चाहिए कि उनका लड़का किस माध्यम में पढ़ाई करेगा.'