दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TDP नेता नारा लोकेश का आरोप - हाई स्कूल पेपर लीक मामले में पकड़े गये थे जगनमोहन - tdp leader accused andhra cm

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के महासचिव नारा लोकेश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी अपने स्कूल के दिनों में एक पेपर लीक में पकड़े गये थे.

डि़जाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2019, 4:37 PM IST

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक पेपर लीक में पकड़ा गया था.

नारा लोकेश सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बदलने के वाईएसआरसीपी सरकार के हालिया फैसले पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पुत्र लोकेश ने कहा, 'आप जानते हैं कि जगनमोहन रेड्डी ने क्या पढ़ाई की है? उन्होंने कुछ बीए या बी.कॉम की पढ़ाई की है. नहीं! वह 10वीं कक्षा के पेपर लीक में पकड़ा गया था. ऐसे लोग आज ज्ञान बांट रहे हैं.'

नारा लोकेश ने कहा, 'हमने पहले ही बताया था कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा होनी चाहिए, लेकिन माता-पिता को यह तय करने का विकल्प दिया जाना चाहिए कि उनका लड़का किस माध्यम में पढ़ाई करेगा.'

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने बीते 13 नवम्बर को IAS अधिकारी वेटरी सेल्वी को शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 से कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा अंग्रेजी में शुरू करने की परियोजना के लिए विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया.

कैबिनेट बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सभी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम संस्थानों में परिवर्तित करने की मंजूरी दी गई.

आप को बता दें कि अब तक, सरकार द्वारा संचालित 34 प्रतिशत स्कूल राज्य में अंग्रेजी माध्यम में चल रहे हैं.

अगले शैक्षणिक वर्ष से, सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 तक के छात्रों को केवल अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा. धीरे-धीरे, 6 से ऊपर के ग्रेड को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाने लगेगा.

परियोजना के कृयान्वयन के लिए, राज्य सरकार ने सेल्वी को एक विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details