दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया की सबसे खतरनाक दौड़ में शामिल होंगी ताशी-नुंग्शी, फिजी रवाना

दुनिया के सबसे खतरनाक दौड़ के लिए एशिया महाद्वीप से पर्वतारोही ताशी-नुंग्शी का चुनाव हुआ है. आज उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों जुड़वा बहनों को दौड़ में हिस्सा लेने के लिए फिजी रवाना किया. पढ़े पूरी खबर...

इको चैलेंज-2019

By

Published : Aug 22, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:07 PM IST

देहरादून: दुनिया की सबसे खतरनाक दौड़ में शामिल होने के लिए एशिया महाद्वीप से चुनीं गई मशहूर पर्वतारोही जुड़वां बहनें ताशी-नुंग्शी आज रवाना हो गईं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सुबह दोनों बहनों को हरी-झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं ऋषिकेश से राफ्टिंग के महारथी प्रवीन को भी फिजी में होने वाली इस सबसे खतरनाक एडवेंचर रेस के लिए चुना गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एडवेंचर रेस के लिए ताशी-नुंग्शी को शुभकामनाएं दीं और देश का नाम रोशन कर वापस लौटने की कामना की.

इको चैलेंज-2019 में भाग ले रही टीम

जानकारी के लिए बता दें कि फिजी में 9 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक चलने वाले इस इको चैलेंज-2019 के नाम से आयोजित होने वाली इस एडवेंचर रेस में 30 देशों की 67 टीमें भाग ले रही हैं. 675 किलोमीटर की इस एडवेंचर रेस में 12 खतरनाक एडवेंचर एक्टिविटी होंगी. यह सभी एक्टिविटी फिजी देश के घने जंगलों, पहाड़ों, नदियों और समुद्र में होंगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी टीम के साथ

पढ़ें- खतरनाक स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए तैयार हो रही दून की ये जुड़वा बहनें

बता दें, इस रेस की मेजबानी 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के बेयर ग्रिल्स कर रहे हैं. उत्तराखंड से ताशी के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. इस टीम के मैनेजर रिटायर्ड कर्नल बीएस मालिक हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details