दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'3 गज जमीन के लिए वंदे मातरम कहना होगा', इस बयान पर भड़के तारिक अनवर - Tariq anwar katihar lok sabha

बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह अपने विवादित बयान को लेकर लगातार घिरते जा रहे हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि कब्र के लिए अगर तीन हाथ जमीन चाहिए तो 'वंदे मातरम' कहना होगा. इसे लेकर अब कांग्रेस भी उन पर हमला करती नजर आई. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

कांग्रेस नेता तारिक अनवर.

By

Published : Apr 25, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि कब्र के लिए अगर तीन हाथ जमीन चाहिए, तो 'वंदे मातरम' कहना होगा. इसे लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, 'गिरिराज सिंह और पीएम मोदी ऐसा बयान देते हैं, जिससे सरकार की नाकामी से जनता का ध्यान हट जाए. इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने, सियासी लाभ के लिए दिए जाते हैं.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते तारिक अनवर.

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कौन वंदे मातरम बोल रहा और कौन नहीं बोल रहा, यह लोग नहीं देख रहे. युवाओं को रोजगार चाहिए. जनता पूछ रही कि काला धन कब वापस आएगा. केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.'

अनवर ने बिहार में गठबंधन को लेकर दावा किया राज्य में ज्यादतर सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. साल 2014 में बिहार में राजद और कांग्रेस साथ थे. इस बार महागठबंधन है जिसमें राजद, कांग्रेस, RLSP, HAM, VIP और लेफ्ट पार्टी भी हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'बिहार के कटिहार से मैं लोकसभा चुनाव लड़ा. जनता का प्यार स्नेह मेरे साथ है. कटिहार के नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे. BJP, जदयू, LJP दावा करती है कि केंद्र और बिहार में NDA की सरकार होने से बिहार का तेजी से विकास हो रहा. लेकिन यह खोखला दावा है.'

Last Updated : Apr 25, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details