दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की गिरी गाज, स्वास्थ्य सचिव बर्खास्त - tamil nadu govt sacks health secretary beela rajesh

तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य की पलानीसामी सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को बर्खास्त कर दिया है. प्रदेश में नए स्वास्थ्य सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी राधा कृष्णन को नियुक्त किया गया है.

तमिलनाडु सरकार ने नए स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति की
तमिलनाडु सरकार ने नए स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति की

By

Published : Jun 12, 2020, 1:10 PM IST

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राधा कृष्णन को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है. वह बीला राजेश की जगह लेंगे. तमिलनाडु राज्य में कोविड-19 ​​के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से तमिलनाडु सरकार ने बीला राजेश को बर्खास्त कर दिया है.

राधाकृष्णन राज्य के एक विशेष कोविड नियंत्रण अधिकारी के रूप में कार्यरत थे वो अब सरकार के आदेश के पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे.

राजधानी चेन्नई में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इस वजह से कोरोना को लेकर चेन्नई एक हॉटस्पॉट बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर चेन्नई निगम में कोरोना के मामले इतने बढ़ गए हैं कि सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है.

तमिलनाडु सरकार ने नए स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति की

कुछ दिन पहले आरोप लगाए गए थे कि कोरोना से हुई मौत के मामले में निगम रिकॉर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड में अंतर हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राधाकृष्णन को राज्य का नया स्वास्थ्य सचिव बनाया है. राधाकृष्णन पहले राज्य के आपदा प्रबंधन आयुक्त के रूप में कार्य करते थे. सुनामी संकट के दौरान नागपट्टिनम जिले में एक जिला कलेक्टर के रूप में उन्हें कुशल प्रशासनिक कार्यों का भी अनुभव है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में 38716 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 349 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17,662 मामले एक्टिव हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details