नई दिल्ली: देश में असल समस्या जनसंख्या वृद्धि नहीं बल्कि संसाधन नियोजन है. जनसंख्या के मुद्दे को देश में सही तरीके से समझा नहीं जा रहा है. हमारे पास जो संसाधन हैं हम उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, यह हमारी मुख्य समस्या है. ये बात जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने कही है.
दरअसल, मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को राज्यसभा में जनसंख्या नियंत्रण संबंधित पेश किये गए बिल पर टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में हम जो नए कानून ला रहे हैं यह प्रकृति के खिलाफ हैं और इससे प्रकृति में अनियंत्रण पैदा होगा.
मोहम्मद सलीम ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी हिंद प्रत्येक चार साल में अपने नए नेतृत्व और पदाधिकारियों का चुनाव करती है. उन्होंने बताया कि इस बार सैयद सादातुल्लाह हुसैनी को अध्यक्ष चुना गया है.
साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि जमात-ए-इस्लामी हिंद अपने प्रत्येक नए कार्यकाल के लिए नई नीति और कार्यक्रम तैयार करती है. इस बार उनका ध्यान बेहतर और ठोस बुनियाद पर भारतीय समाज के नवनिर्माण पर केंद्रित होगा.