नई दिल्ली : राजधानी के जहांगीरपुरी के झुग्गी इलाके में रहने वाले तबरेज खान ने नौवीं बार प्लाज्मा डोनेट कर रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही दूसरे लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि जहांगीरपुरी के रहने वाले तबरेज खान ने शुरुआत में ही प्लाज्मा डोनेट किया था, जब कोरोना की शुरुआत हुई थी और प्लाज्मा थेरेपी शुरू का एक्सपेरिमेंट था, उसके बाद लगातार ये प्लाज्मा डोनेट करते आ रहे हैं. इनका शरीर अभी भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार है.
'प्लाज्मा डोनेट करने से नहीं आती कमजोरी'
तबरेज खान ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. प्लाज्मा डोनेट करने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती. तबरेज खान ने कहा कि उन्होंने नौ बार प्लाज्मा डोनेट किया है. किसी भी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं होती, बल्कि एक उत्साह मिलता है. जब इंसान को पता चलता है कि उसके प्लाज्मा से किसी दूसरे की जिंदगी बचेगी तो बड़ी खुशी मिलती है, शरीर में रक्त संचार और अच्छा बढ़ता है.