दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में हैं 108 जमाती, खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी - निजामुद्दीन मरकज

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है. मरकज के कार्यक्रम से तकरीबन 108 लोग मुजफ्फरपुर लौटे हैं.

108 मरकज जमाती
108 मरकज जमाती

By

Published : Apr 13, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:47 PM IST

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है. मरकज के कार्यक्रम से तकरीबन 108 लोग मुजफ्फरपुर लौटे हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इनको लेकर अलर्ट जारी किया है.

जमात से जुड़े लोगों को ढूंढने में जुटी इंटेलिजेंस इकाई
बिहार सरकार की ओर से मिले सूची के आधार पर दिन में कई बार मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने पर भी जमात से जुड़े लोग मोबाइल कॉल को नहीं पिक कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और राज्य की इंटेलिजेंस इकाई ऐसे लोगों को ढूंढने में जुट गई है.

प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे जमाती
दरअसल, जमात में शामिल हुए सभी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए थे. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य विभाग इन सभी की स्क्रीनिंग जांच करना चाह रहा है. लेकिन यह सभी लोग मोबाइल फोन ही नहीं उठा रहे हैं और प्रशासन का सहयोग भी नहीं कर रहे है. यही बात मुजफरपुर जिला प्रशासन को काफी परेशान कर रही है. ऐसे में इन सभी गायब जमाती की तलाश में पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी रात दिन एक किए हुए है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

आपकों बता दें कि बिहार में कोरोना के अब तक 64 मामले आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

वहीं देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या तीन के पार हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details