नई दिल्ली: भाजपा की प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं. इस मौके पर लगभग पांच से छह हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें पार्टी ने बंगाल में मारे गए अपने 54 कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को भी न्योता भेजा है.
महमानों के लिए खास इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम सात बजे के बाद महमानों के लिए हल्के रात्रिभोज का भी इंतजाम किया गया है. डिनर में वेज और नॉनवेज दोनों की ही व्यवस्था की गई है. गुरुवार रात के भोज के लिए राष्ट्रपति भवन में 48 घंटे पहले ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
राष्ट्रपति दिलाएंगे मोदी व मंत्रि परिषद को शपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनके मंत्रीपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
पहली बार राष्ट्रपति भवन में शामिल होंगे इतने लोग
अहम बात ये है कि पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. इस दौरान सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.