दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के पहले उपराज्यपाल बने आरके माथुर ने ली शपथ

केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर आरके माथुर ने शपथ ली है. पढ़ें पूरी खबर...

लद्दाख के पहले उपराज्यपाल

By

Published : Oct 31, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : लेहः पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर ने गुरुवार को केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली. जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित क्षेत्र बना है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने माथुर को शपथ दिलाई.

माथुर को लेह के तिसूरू में सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम में एक समारोह में माथुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

लद्दाख के पहले उपराज्यपाल बने आरके माथुर ने ली शपथ, देखें वीडियो...

वरिष्ठ अधिकारी ने पढ़ा वॉरंट
कार्यक्रम में एक वरिष्ठ अधिकारी ने नियुक्ति वॉरंट पढ़ा, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

1977 बैच के IAS अधिकारी हैं माथुर
माथुर त्रिपुरा से 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने बाद में स्थानीय पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

नवंबर में हुआ था कार्यकाल पूरा
उन्होंने आईआईटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है. वह वर्ष 2015 में रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

उसी वर्ष दिसंबर में उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया. पिछले वर्ष 65 वर्ष की आयु होने के साथ ही नवंबर में उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया.

पढ़ेंः आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश

दिसंबर में हटाया गया कश्मीर में लगा राष्ट्रपति शासन
शपथ ग्रहण से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले वर्ष दिसंबर माह से अविभाजित जम्मू कश्मीर में लगा राष्ट्रपति शासन हटा दिया था.

नवनियुक्त राज्यपाल का सलाहकार हुआ नियुक्त
लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आने से एक दिन पहले बुधवार को केंद्र ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमंग नरूला को इस हिमालयी क्षेत्र के नव नियुक्त उप राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया.

आपको बता दें नरूला 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

IPS अधिकारी खंडारे को पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया
इसी के साथ, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एस एस खंडारे को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है.

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र
लगभग तीन लाख की आबादी वाले लद्दाख की सीमाएं पाकिस्तान और चीन से लगती हैं. इस लिहाज से यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details