दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देविंदर सिंह के मामले में नया खुलासा, सीमापार से मिल रहा था पैसा

डीएसपी देविंदर सिंह के मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि सीमापार व्यापार के माध्यम से पैसा आ रहा था.

suspended-jammu-and-kashmir-dsp-davinder-singhs-case
देविंदर सिंह के मामले में नया खुलासा

By

Published : Feb 16, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सीमापार व्यापार के माध्यम से पैसा आ रहा था.

गौरतलब है कि सिंह को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले निलंबित अधिकारी से शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल भी ले लिया गया था.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की ओर से पदक जब्त करने का आदेश जारी हुआ था. डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट देविंदर सिंह को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था.

पढ़ें :देविंदर सिंह का डीजीपी पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 जनवरी को सिंह से शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक भी जब्त कर लिया था. बहादुरी के लिए सिंह को यह मेडल 2018 में दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details