नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सीमापार व्यापार के माध्यम से पैसा आ रहा था.
गौरतलब है कि सिंह को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले निलंबित अधिकारी से शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल भी ले लिया गया था.
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की ओर से पदक जब्त करने का आदेश जारी हुआ था. डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट देविंदर सिंह को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था.