लाहौल-स्पीति :जांस्कर रेंज में प्रस्तावित 13.5 किमी लंबी शिंकुला टनल का चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरबोर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्वे शुरू हो गया है. सर्वे की यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक जारी रह सकती है. चार दिन पहले वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने 500 किलो बजनी एंटीना को लिफ्ट कर स्टिंगरी हेलीपैड में ट्रायल उड़ान भरी थी. अब सर्वे की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हुई.
पहले दिन चिनूक ने एंटीना लिफ्ट कर स्टिंगरी के आसपास आसमान में उड़ान भरी. विशेषज्ञ टीम ने अल्टीट्यूडर, विंड स्पीड समेत कई तकनीकी पहलुओं को बारीकी से जांच की.
अब मनाली-कारगिल के बीच की दूरी होगी कम
शिंकुला टनल लाहौल के अंतिम रिहायशी इलाके दारचा से करीब आठ किमी. आगे पटसेउ से शुरू होगी और लद्दाख के कारगिल के उपमंडल जांस्कर में पहले गांव कर्ज्ञा से 10 किमी. ऊपर निकलेगी. इस टनल के बनने से मनाली-कारगिल की दूरी करीब 250 किमी कम हो जाएगी. सफर में लगभग एक दिन का वक्त कम हो जाएगा.