दिल्ली

delhi

चक्रवाती तूफान फानी: सुरेश प्रभु ने एयरलाइंस से मांगी मदद

By

Published : May 3, 2019, 10:10 AM IST

चक्रवाती तूफान फानी के कारण पैदा होने वाली आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एयरलाइंस से मदद मांगी. अधिक जानकारी के लिये पड़ें पूरी खबर......

सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान फानी के कारण पैदा होने वाली आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने राहत व बचाव कार्य के लिए एयरलाइंस से भी मदद मांगी है.

जानकारी दे दें कि फानी तूफान ने देश के पूर्वी तटीय इलाके में दस्तक दे दी है.

सुरेश प्रभु का ट्वीट
प्रभु ने ट्वीट करते हुए कहा, 'चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर सभी एयरलाइंस से राहत और बचाव कार्य में मदद करने का आग्रह किया जाता है.

पढे़ं- भयंकर हुआ फानी, 200 किमी प्रति घंटे की है रफ्तार

आधिकारिक रूप से निर्धारित एजेंसियों को सभी राहत सामग्री विमान द्वारा पहुंचाया जाना चाहिए. उड्डयन क्षेत्र के सभी लोगों को इस मौके पर आगे आना चाहिए.'

इससे पहले प्रभु ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने तटवर्ती सभी हवाई अड्डों को अलट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details