चंडीगढ़ :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे और यहां नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे. पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध किया है और इसे नाटक बताया है.
राहुल गांधी नाटक करने पंजाब आ रहे हैं : सुखबीर सिंह बादल - सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने राहुल गांधी के प्रस्तावित पंजाब दौरे पर आपत्ति जताई है. बादल ने कहा कि राहुल गांधी नाटक करने पंजाब आ रहे हैं.
सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी नाटक करने पंजाब आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले इन कृषि कानूनों के बारे में बातचीत शुरू की थी. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में कहा था कि सत्ता में आने पर वह निजी मंडी खोलेंगे.