प्रयागराज: संगम शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक ऐसा अनूठा फैन है, जिसके पास बापू से जुड़ी कई ऐसी स्मृतियां मौजूद हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इन्होंने इन स्मृतियों से बाकायदा एक म्यूजियम तैयार कर लिया है. इनमें डाक टिकट, अलग-अलग करेंसियां और गांधी से जुड़े कई दस्तावेज मौजूद हैं. आइए आपको बापू के इस फैन से आपको रूबरू करवाते हैं.
इनका नाम है डॉ सुधीर गुप्ता. पेशे से यह प्रोफेसर हैं. वह कृषि विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य करते हैं. वह बचपन से ही बापू के प्रशंसक रहे हैं. उन्हें बापू से जुड़ी सामग्रियों को इकट्ठा करने का शौक रहा है. वह ऐसा पिछले 30 सालों से करते आ रहे हैं. इन वर्षों में उनके पास बापू से जुडी खबरें प्रकाशित करने वाले अलग-अलग भाषाओं के एक हजार से अधिक अखबार और मैग्जीन हैं.
इनमें से कई तो दुर्लभ हैं, जिनमें स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर बापू की हत्या, इलाहाबाद के संगम पर उनकी अस्थियों के विसर्जन और उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिए जाने की खबरों व लेख वाले अखबार और पत्रिकाएं भी शामिल हैं.
इसके अलावा राष्ट्रपिता पर अब तक देश में जितने डाक टिकट और अलग-अलग रकम की करेंसियां जारी हुई हैं, उनमें से भी ज्यादातर सुधीर के छोटे से म्यूजियम में मौजूद हैं.