मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 40 वर्षीय महिला ने अपनी 17 साल की बेटी की हत्या कर दी. खबर की माने तो महिला ने बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मामला तनाव का बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि महिला प्रदन्या पारकर ने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि वह बहुत तनाव में है और इसलिए 17 साल की बेटी श्रुति की हत्या कर आत्महत्या करने जा रही है.
पुलिए के वरिष्ठ निरीक्षक शेखर बागड़े ने बताया कि पारकर मराठी टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी और हाल के दिनों में उसे ठीक-ठाक काम नहीं मिल पा रहा था.