दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 9:15 PM IST

ETV Bharat / bharat

बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक की मारक क्षमता

भारत ने 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल रात्रि-परीक्षण किया.

कन्सेप्ट इमेज

भुवनेश्वर :भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम अग्नि-2 मिसाइल का पहला रात्रि परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से किया. इस मिसाइल2000 किलोमीटर की मारक क्षमता है. यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड द्वारा ओडिशा के बालासोर स्थित तट से किया गया.

बता दें कि अग्नि-2 भारत की मध्यवर्ती दूरी बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है. यह अत्याधुनिक तकनीक से बनी 21 मीटर लंबी और 1.3 मीटर चौड़ी है. अग्नि-2 मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1 टन पेलोड ले जाने में सक्षम है.

पढ़ें- चक्रवात बुलबुल से ओडिशा की कृषि को भारी नुकसान हुआ: केन्द्रीय दल

2 हजार किलोमीटर तक के दायरे में इस्तेमाल की जाने वाली इस मिसाइल में तीन चरणों का प्रोपल्शन सिस्टम लगाया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details