भुवनेश्वर :भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम अग्नि-2 मिसाइल का पहला रात्रि परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से किया. इस मिसाइल2000 किलोमीटर की मारक क्षमता है. यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड द्वारा ओडिशा के बालासोर स्थित तट से किया गया.
बता दें कि अग्नि-2 भारत की मध्यवर्ती दूरी बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है. यह अत्याधुनिक तकनीक से बनी 21 मीटर लंबी और 1.3 मीटर चौड़ी है. अग्नि-2 मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1 टन पेलोड ले जाने में सक्षम है.