दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या फैसला : सुब्रमण्यम स्वामी ने अशोक सिंघल को भारतरत्न देने की मांग की

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस पर भारतीय जनता के पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कुछ कहा स्वामी ने...

सुब्रमण्यम स्वामी.

By

Published : Nov 10, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:19 AM IST

नई दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुना दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न देने की मांग की.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'जीत के इस मौके पर श्री अशोक सिंघल को याद करें. नमो (नरेंद्र मोदी) सरकार को तत्काल उन्हें भारतरत्न देने की घोषणा कर देनी चाहिए.'

सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा, 'भगवान ने जब मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत चाही, तभी यह फैसला दिया जा रहा है. जय श्री राम.'

ये भी पढ़ें : विवादित ढांचा विध्वंस मामला : अप्रैल तक फैसला आने की उम्मीद, आडवाणी समेत 32 लोग हैं आरोपी

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया, 'अभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुँची हूँ और अशोक जी सिंघल को प्रणाम किया, उनका स्मरण किया, उनको शत-शत नमन किया.'

उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

बता दें, राम मंदिर आंदोलन में सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Last Updated : Nov 10, 2019, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details