नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों ने नेल्सन मंडेला रोड जाम कर दिया है. छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जेएनयू में आज कन्वोकेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर आने वाले हैं. इस बीच जेएनयू छात्र संघ विरोध मार्च निकाल रहा है.
जेएनयू में छात्रों के आक्रोश पर दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) एमएस रंधावा ने कहा कि पुलिस लगातार छात्रों और जेएनयू अधिकारियों के संपर्क में है. छात्रों के साथ बातचीत जारी है.
जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन और पुलिस से आमना-सामना आपको बता दें, छात्र यह विरोध मार्च हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के मुद्दों को लेकर कर रहे हैं. नाराज छात्र जेएनयू वाइस चांसलर के खिलाफ कैंपस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्रों के आक्रोश के बीच शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि छात्रों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा.
सड़क पर उतरे JNU के छात्रों की प्रमुख मांगों और घटनाक्रम का बिंदुवार विवरण
- प्रशासन पर 'छात्र-विरोधी' नीति अपनाने का आरोप
- यह प्रदर्शन छात्रावास के मैनुअल के विरोध में है
- पार्थसारथी रॉक्स में प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी भी एक मुद्दा
- छात्र संघ के कार्यालय को बंद करने के प्रयास का आरोप
- छात्र संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री पोखरियाल से मुलाकात की
- पोखरियाल ने छात्रों की मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया और छात्र संघ को बैठक के लिए मंत्रालय बुलाने का वादा किया.
- छात्रों ने 'दिल्ली पुलिस वापस जाओ' जैसे नारे लगाये
दिल्ली के जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन - प्रदर्शन में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष और उपाध्यक्ष साकेत मून भी शामिल रहे
- आइशी घोष ने कहा, 'हमारे लिए यह ऐतिहासिक दिन है कि हमने बैरिकेड तोड़ दिये और कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मंत्री से मुलाकात की.' उन्होंने कहा, 'हमारा आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है. हम एचआरडी मंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे कुलपति से छात्रों से बातचीत करने को कहे.'
- कुलपति से नहीं मिल सके जेएनयू के छात्र
- प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे,'हम कुलपति से मिलना चाहते हैं.' उनकी मांग थी कि मसौदा छात्रावास मैनुअल को वापस लिया जाये जिसमें उनके अनुसार फीस वृद्धि, कर्फ्यू का वक्त और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों का प्रावधान है.
- आक्रोशित छात्रों ने तख्तियां लेकर कुलपति एम जगदीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
हालांकि, छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिये गए हैं.
प्रदर्शनकारियों को काबू करती पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब उनकी फीस में कटौती की मांग को स्वीकार नहीं किया जा रहा तो उन्हें दीक्षांत समारोह भी मंजूर नहीं है.
बता दें, छात्र संघ उग्र प्रदर्शन कर रहा है. संघ की मांग है कि हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया जाए.
जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन