वायनाड : केरल के वायनाड जिले में बुधवार को स्कूल की कक्षा में सांप के डसने से 10 वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी. इस मामले में सरकार ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया. शिक्षक पर छात्रा को अस्पताल ले जाने में कथित रूप से लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
वायनाड के सुल्तान बथेरी जिले के सर्वजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया कि पांचवी कक्षा की छात्रा शहला को बुधवार दोपहर तीन बजे हुई घटना के एक घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के परिजन उसे चार अस्पतालों में ले गये, जहां प्रबंधन ने विषरोधी दवा नहीं होने की बात कही और उन्हें बच्ची को सुल्तानपुर बथेरी से लगभग 90 किलोमीटर दूर कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा गया.
शहला के पिता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारियों ने उन्हें घटना की सूचना नहीं दी.
वहीं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिए, इस बारे में शिक्षकों को बच्चों को शिक्षित करना चाहिए. लेकिन इस मामले में, छात्रों के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद शिक्षक बच्चे को अस्पताल ले जाने में विफल रहे.'
उन्होंने कहा कि छात्रों का दावा है कि बच्ची को उसके परिजन के स्कूल पहुंचने के बाद अस्पताल ले जाया गया.