नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मजबूत और स्थिर पूर्वोत्तर महत्वपूर्ण है. सरकार इन राज्यों में आधारभूत ढांचे और संपर्क को बेहतर बनाने तथा वृहद क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम कर रही है. श्रृंगला ने ‘आत्मनिर्भर भारत : रोजगार और कौशल के संदर्भ में पूर्वोत्तर भारत’ विषय पर वेबिनार में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार की इस क्षेत्र के लिए एक दृष्टि है, जो तीन ‘सी’ से अभिव्यक्त होती है. इसमें संपर्क, वाणिज्य और सांस्कृतिक समानता के आयाम शामिल हैं.
आधारभूत ढांचे और संपर्क को बेहतर बनाने पर हो रहा काम
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि पड़ोसियों और मित्रों के साथ गठजोड़ के माध्यम से हम उत्तर पूर्व के राज्यों में आधारभूत ढांचे और संपर्क को बेहतर बनाने तथा वृहद क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं. श्रृंगला ने इस संदर्भ में जापान, बांग्लादेश जैसे देशों के सहयोग से संपर्क बढ़ाने और पूर्वोत्तर के राज्यों में आर्थिक आधुनिकीकरण सुनिश्चित करने कर दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अखैरा और त्रिपुरा के अगरतला के बीच एक नई रेल लाइन पर काम चल रहा है.