दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

69000 शिक्षक भर्ती मामला : राज्य सरकार ने एसटीएफ को दिए जांच के आदेश - शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के 69000 शिक्षक भर्ती मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है. प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज में जिस तरह से परीक्षा में घोटाला सामने आया है, ऐसे में पूरी परीक्षा की जांच कराई जाएगी.

education minister
शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

By

Published : Jun 9, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को आदेश दे दिए गए हैं. जांच के लिए एसटीएफ के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में टीम का गठन कर दिया गया है.

बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट होने और परीक्षा के टॉपर तक पर सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी. अब इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

शिक्षक भर्ती मामला

सभी परीक्षा केंद्रों की होगी जांच
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक शिकायत प्रयागराज से मिली थी. इस शिकायत पर एसटीएफ ने मामले की जांच की. मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक परीक्षा केंद्र पर शामिल हुए सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने मेरिट में भी स्थान बनाया है. ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी.

मामले को लेकर नहीं होनी चाहिए सियासत
सतीश द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मामले में अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. प्रयागराज के जिन सेंटरों पर नकल हुई थी उनकी जांच की जाएगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मामले को लेकर सियायत नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें:-यूपी शिक्षक भर्ती पर प्रियंका बोलीं- यह मध्य प्रदेश के व्यापम जैसा घोटाला

किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा
सरकार ने फैसला किया है कि 69,000 शिक्षक भर्ती के सभी परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा की जांच कराई जाएगी. मौके पर मौजूद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीष अवस्थी ने भी बताया कि एसटीएफ ने अपनी जांच में जिन लोगों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ कर भर्ती में धांधली के सूत्र तलाशे जा रहे हैं. इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details