लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को आदेश दे दिए गए हैं. जांच के लिए एसटीएफ के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में टीम का गठन कर दिया गया है.
बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट होने और परीक्षा के टॉपर तक पर सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी. अब इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
सभी परीक्षा केंद्रों की होगी जांच
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक शिकायत प्रयागराज से मिली थी. इस शिकायत पर एसटीएफ ने मामले की जांच की. मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक परीक्षा केंद्र पर शामिल हुए सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने मेरिट में भी स्थान बनाया है. ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी.