दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम के बयान पर नकवी का पलटवार, योगी का बढ़-चढ़ कर किया बचाव

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खान के बयान और योगी आदित्यनाथ पर लगे बैन को लेकर बयान दिया. इस दौरान वह योगी का बचाव करते हुए नजर आए. क्या कहा नकवी ने पढ़ें पूरी खबर..

मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Apr 16, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:21 AM IST

नई दिल्ली : जैसे-जैसे देश में चुनावी माहौल जोर पकड़ता जा रहा है, नेताओं की जबान से लगाम ही हट गई है. जहां एक तरफ बीते रोज पूरे दिन आजम खान के रामपुर की सभा में जया प्रदा पर दिये गये आपत्तिजनक बयान की चर्चा सुर्खियों में रही तो दूसरी तरफ अपने बयानों की वजह से उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर 48 घंटे का और मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे का प्रतिबंध लग गया.

बयान देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी.

बता दें कि ये अनुसाशनात्मक कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा इन नेताओं के विवादित बयानों के बाद की गई है. बयानों की बात करें तो राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को चोर बोलने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग को इसके संदर्भ में कई शिकायतें भी दर्ज करा चुकी है.

पढ़ें:सभी 'चोरों' के नाम मोदी ही क्यों हैं, महाराष्ट्र की रैली में राहुल ने किया सवाल

चुनाव आयोग को शिकायत देने पहुंचे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से जब आजम खान के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए. गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहले ही इसका संज्ञान ले चुकी है और इस पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की बात भी कही है.

जब केंद्रीय मंत्री से उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ पर लगे 72 घंटे के बैन के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की अभी चुनाव आयोग के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और जल्द इस पर बात करेंगे. मुख्तार अब्बास नाकवी का कहना था कि योगी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और इस तरह का आदेश आया है तो इसको पूरी तरह स्टडी कर के आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details