निलंबित डीएसपी देवेन्द्र सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी बारामूला में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
6. झारखंड : इंजीनियर भाइयों ने स्टार्टअप इंडिया से प्रेरित होकर किया अविष्कार
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के दो युवा इंजीनियर भाइयों ने स्टार्टअप इंडिया नीति से प्रेरित होकर कोरोना मरीजों के मदद के लिए एडवांस सिस्टम रोबोट बनाया है. यह रोबोट डॉक्टर और नर्स की तरह कोविड 19 मरीजों से उनका हालचाल जानेगा और उनके इलाज में भी मदद करेगा. युवा इंजीनियर रोहित आनंद और छोटे भाई साकेत आनंद की ओर से डिजाइन किया गया रोबोट ऐप से संचालित होगा.
7. जम्मू-कश्मीर :बडगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में पिछले 12 घंटों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
8. संयुक्त राष्ट्र की बैठक, पीएम मोदी ने किया सुधारित बहुपक्षवाद का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व को बहुपक्षवाद की जरूरत है.
9. आईएमए देहरादून में 100 से ज्यादा जेंटलमैन कैडेट संक्रमित, 24 घंटे में 1,053 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 75,083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,053 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55, 62,664 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 44,97,868 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
10. अब घर बैठे प्राप्त करें वैष्णो देवी का प्रसाद, होगी ऑनलाइन बुकिंग
वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन और प्रसाद पहुंचाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर के लिए सेवा शुरू कर दी है. अब श्रद्धालु घर बैठे मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगा सकते हैं.