दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन सद्भावना : सेना ने कश्मीरी युवाओं को बांटे खेल उपकरण और स्टेशनरी - ऑपरेशन सद्भावना जम्मू कश्मीर

भारतीय सेना ने कश्मीरी युवाओं को खेल सामग्री और स्टेशनरी की चीजें बांटीं. सेना के अधिकारी ने बताया कि इससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी. ब्रिगेडियर विवेक नारंग ने बताया कि इस कार्यक्रम को ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित किया गया. पढ़ें पूरीर खबर...

Indian army in kashmir
भारतीय सेना ने कश्मीरी युवाओं को बांटी खेल और स्टेशनरी की सामग्री बांटी

By

Published : Mar 8, 2020, 6:08 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को मुख्य धारा में लाने के तमाम प्रयास करती रहती है. इस बार सेना ने घाटी के बांदीपुरा में लोगों को खेल सामग्री और स्टेशनरी की चीजें वितरित कीं.

बता दें, भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करती रहती है. इसके साथ ही सेना बहकावे में आकर आतंक की राह पर चलने वाले युवाओं को वापस मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कदम उठाती रहती है.

भारतीय सेना ने कश्मीरी युवाओं को बांटीं खेल और स्टेशनरी की सामग्रियां

भारतीय सेना के अधिकारी ब्रिगेडियर विवेक नारंग ने बताया कि सेना ने यह कार्यक्रम ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित किया है. इससे युवाओं को उनके पढ़ाई के स्तर को उपर उठाने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.

ये भी पढ़ें-'नारी शक्ति पुरस्कार', इन महिलाओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाल ही में तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, छह महीने पहले जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने और उसके दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद से हर महीने औसतन महज पांच युवक ही आतंकवादी समूहों में शामिल हुए हैं. जबकि पांच अगस्त, 2019 से पहले हर महीने करीब 14 युवक आतंकवादी समूहों का हाथ थाम लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details