दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट 2020 : महिलाओं के विवाह से जुड़ा कार्यबल बनाने का प्रस्ताव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विवाह योग्य आयु की सिफारिश करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा.

etv bharat
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Feb 1, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया. इन दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विवाह योग्य आयु की सिफारिश करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा. वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ रुपये मुहैया कराये गये हैं, वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में पोषण संबंधी कार्यक्रम के लिए 35600 करोड़ आवंटित किये गए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट.

वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बजट में 85 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का झारखंड के रांची में एक आदिवासी संग्रहालय खोलने का भी प्रस्ताव है, वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात और तमिलनाडु में पांच पुरातत्व स्थलों पर संग्रहालय बनाये जाने हैं. वहीं सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के लिए 3150 करोड़ रुपये और पर्यटन मंत्रालय के लिए 2500 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details