हैदराबाद : मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा के एक ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गुहा ने बंगाल और गुजरात की संस्कृतियों पर विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न गुजरात की संस्कृति बंगाल की संस्कृति से कमजोर है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गुजरात पर इतिहासकार गुहा की टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
गुजरात की संस्कृति को लेकर रामचंद्र गुहा और सीएम विजय रुपानी में जंग छिड़ गई है. गुहा ने गुजरात की संस्कृति को बंगाल की संस्कृति से निम्नतर बताया है. इस पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
रामचंद्र गुहा और रूपाणी
गुहा ने लेखक फिलिप स्प्राट की 1939 में की गई एक टिप्पणी को उद्धृत किया. इसमें लिखा है, 'गुजरात हालांकि, आर्थिक रूप से काफी संपन्न है, लेकिन सांस्कृतिक रूप से यह एक पिछड़ा राज्य है. इसके ठीक विपरीत बंगाल आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन यह सांस्कृतिक रूप से काफी उन्नत है.'
उनके इस ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह तो अंग्रेजों की फूट डालने वाली नीति जैसी है.