केप कैनावेरल : स्पेसवॉकिंग अंतरिक्ष यात्रियों ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में तीन साल के पावर अपग्रेड के अपने हिस्से को पूरा किया, जिसमें छह पुरानी बैटरियों को हटाकर एक शक्तिशाली बैटरी को लगाया गया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री बॉब बेकन और क्रिस कैसिडी की यह तीसरी स्पेसवॉक थी. इनके द्वारा बैटरी को बदलने में कई हफ्ते लगे.
निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक समय तक चलने के बाद वे दो की बजाय सिंगल स्पेसवॉक में बैटरी बदलने का कार्य पूरा करने में कामयाब रहे. अगले हफ्ते उनका चौथा स्पेसवॉक अब अन्य कामों पर केंद्रित होगा.
बेकन और कैसिडी ने छह पुरानी निकल-हाइड्रोजन बैटरियों को तेजी से हटाया और तीन नई लिथियम-ऑयन यूनिट्स में प्लग किया.
400 से अधिक पाउंड (180 किलोग्राम) के द्रव्यमान वाली लिथियम-ऑयन बैटरियां इतनी शक्तिशाली हैं कि केवल आधे की आवश्यकता होती है.