नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 67 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारतीय राजनीति से जुड़े तमाम नेता इस मौके पर उन्हें याद कर रहे हैं.
वहीं अरुण जेटली के निवास स्थान पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने ईटीवी भारत से अरुण जेटली से जुड़ी यादों को लेकर खास बातचीत.
'अरुण जेटली की पार्टी से अलग पहचान'
रामगोपाल यादव ने अरुण जेटली के साथ की अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि अरुण जेटली अपनी आत्मीयता और आत्मीय संबंधों को लेकर दलगत भावना से इतर सभी पार्टियों में अपनी अलग पहचान रखते थे. रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जहां भी भीड़ इकट्ठा होती थी, लोग समझ जाते थे कि अरुण जेटली वहां पर बैठे होंगे.