नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में पैदा हुए हालातों का जिक्र किया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण गत 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन है. इसके कारण कई आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों पर असर पड़ा है.
सोनिया ने लॉकडाउन के मद्देनजर देश के सामने पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बारे में लिखा है. उन्होंने MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) की चिंताओं को दोहराया है.
कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी को आर्थिक हालात सुधारने और समस्याओं के निवारण के लिए पांच ठोस विचारों का सुझाव दिया है.
MSMEs की दुर्दशा को व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, इस समय, उचित समर्थन के बिना, 6.3 करोड़ से अधिक एमएसएमई आर्थिक बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगी.
MSMEs क्षेत्र में लॉकडाउन के हर दिन में 30,000 करोड़ रुपये की लागत आती है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी MSMEs ने सेल ऑर्डर खो दिया है, अपने काम को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
इतना ही नहीं लॉकडाउन ने राजस्व को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. इसके अलावा सबसे बड़ी चिंता यह है कि करीब11 करोड़ कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोने का खतरा है क्योंकि MSME ने अपनी कर्मचारियों के वेतन काभुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहाहै.
उन्होंने सरकार से तुरंत एक लाख करोड़ रुपये के एमएसएमई 'वेज प्रोटेक्शनट पैकेज' की घोषणा करने का आग्रह किया है.